गुजराती स्कूल में नवरात्र की चौथी संध्या पर गरबा से भक्तिमय माहौल

धनबाद : माँ ना नोरता आव्या रे अम्बे माँ ने आनंद थयो..... गरबा गीत से करबला रोड गुजराती स्कूल में नवरात्र की चौथी संध्या पर महिलाओं ने गरबा आरंभ किया. नमिता परमार, सोनल अंबानी और योगेश व्यास के स्वर के साथ कालिंदी म्युजिकल ग्रुप के संगीत ने गरबा चौक का माहौल रोमांचित कर दिया.

इसके बाद पारंपारिक गुजराती गरबा चालो शंखलपुरना चोक मा देवी अन्नपुर्णा..... , जगत मां जगदम्बा मोटी रे..., ल्यो ल्यो मोती वेराणा माँ ना चोक मा....., रंगे रमे उमंगे रमे आज मारी अम्बा गरबे रमे... जैसे मध्यम ताल के गरबा में महिलाएं झूम उठी इन गरबा गीत पर महिलाओं ने पारंपारिक तीन ताली के गरबा किए.

जैसे जैसे गरबा गीत और संगीत की गती बढ़ती गई वैसे वैसे महिलाएं अपने ग्रुप के साथ छकड़ी गरबा करने लगी. छकड़ी गरबा कच्छ का पारंपारिक गरबा है. इसमें गरबा लेने वाले विपरित दिशा में गरबा खेलते है. खेल खेल रे भनावी माँ जय जय अम्बे.... गरबा गीत पर गरबा की गती चरम पर पहुंच गई. बच्चियां, महिलाएं और बुजुर्गों ने भी झूमकर एक घंटे तक गरबा किया.

कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद की ओर से गरबा सजाने की प्रतियोगिता रखी गयी थी. इसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. महिलाएं अपने घर से बहुत ही आकर्षक तरीके से गरबा को सजा कर चांचर चौक में लायी थी.

कार्यक्रम के समापन पर सर्वश्रेष्ठ गरबा सजाने वाली दो प्रतियोगियों को इनर व्हील क्लब की ओर से पुरस्कृत किया गया. क्लब की ओर से अध्यक्ष मिनाक्षी खेमका, उपाध्यक्ष सोनु जैन, समिता परमार, लता चावड़ा, दक्षा ठक्कर, आशा चंचनी उपस्थित थी.

कार्यक्रम को सफल बनाने में भुजंगी पण्डया, दुलेराय चावड़ा, शैलेश रावल, जयेश याज्ञनिक, दीपक रावल, महेन्द्र राठोड़, रमेश राठेड़, उमंग चावड़ा, अभिमन्यु कुमार, वरूण सामराणी, निखिल चावड़ा, युग चावड़ा, मनुबेन चावड़ा, समिता परमार, अर्चना रावल, प्रवीन चावड़ा सहित समिति के सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा. 

Web Title : FOURTH NAVRATRI GARBA GUJARATI DEVOTIONAL ATMOSPHERE IN SCHOOL