छठ पूजा के लिए सफाई कर रहे युवको से मारपीट

भूली : भूली आज़ाद नगर के कुछ युवको को छठ पूजा के अवसर पर नदी नालो की सफाई करना मंहंगा साबित हो गया. बस्ती के ही कुछ लोगो ने उनकी जमकर पिटाई कर दी जिसमे कुछ युवको को गंभीर चोटे भी आई.

जिसके बाद उन्होंने भूली ओपी में मामले की शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. घायलों ने बताया कई की वे छठ पूजा को देखते हुए एक नाले की सफाई कर रहे थे अचानक कुछ लोग आये और उन्हें नाली साफ़ करने से मन कर दिया और कारण पूछे जाने पर उनकी जमकर पिटाई कर दी गयी.यंहा तक जब आसपास के लोग भी वंहा पंहुचे तो वे लोग उनसे भी उलझ गए.

घायलों ने मारपीट करने का आरोप मोती लाल यादव उनके बेटे ब्रिजू यादव, योगेन्द्र यादव, रामचंदर यादव के बेटे राकेश यादव, रंजन कुमार, मालती देवी,हुस्ना बानो पर लगाया है और उचित कार्रवाई की मांग की है

 

Web Title : CHHATH PUJA ARE CLEANING FOR ASSAULTING YOUTH