हरिद्वार का गंगाजल बेचेगा डाक विभाग

धनबाद : डाक विभाग छठ पर्व के दौरान गंगा जल बेचेगा. धनबाद के वरीय डाक अधीक्षक एन सरकार ने बताया कि प्रधान डाकघर में गंगा जल बेचने की व्यवस्था की जाएगी. प्रधान डाकघर आकर लोग गंगाजल की 110, 230 और 350 एमएल की बोतल खरीद सकेंगे. 110 एमएल गंगाजल की कीमत 10 रुपए रखी गई है. वहीं 230 एमएल गंगा जल के लिए 20 और 350 एमएल गंगा जल के लिए 25 रुपए देने होंगे. गंगा जल हरिद्वार से पैकेटबंद बोतलों में आएगा. गंगा जल का ऑर्डर जा चुका है. छठ से पहले गंगाजल की बोतलें प्रधान डाकघर पहुंचने की उम्मीद है.


Web Title : POSTAL DEPARTMENT WILL SELL GANGA WATER OF HARIDWAR