एसडीओ ने दी आदर्श संहिता की जानकारी

धनबाद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एसडीओ महेश कुमार संथालिया ने टुंडी प्रखंड का दौरा कर मुखिया, वार्ड एवं पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों के संग सामूहिक बैठक की. इसमें उन्होंने आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी. कहा कि अगर किसी मतदाता का नाम दो बूथों पर है, तो खुद समय रहते एक जगह से नाम हटवा लें.

प्रत्याशियों को प्रचार में ध्यान रखना है कि किसी धर्म, संप्रदाय, जाति के लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. पूजा या उपासना स्थल से भी दूर रहना है. मतदाताओं को रिश्वत, भोज, मदिरा आदि का प्रलोभन नही देना है. वाहनों के इस्तेमाल से पहले अनुमति लेनी है. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी गुलजार अंजुम, महेश्वरी यादव, पुलिस इंस्पेक्टर केश्वर साहु, थानेदार दिनेश कुमार आदि थे.

Web Title : SDO GIVEN DETAILS OF MODEL CODE