छठ व्रतियों ने दिया अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य

धनबाद : पूरे कोयलांचल में आस्था श्रद्धा का महापर्व चैती छठ पूजा मनाया जा रहा है. धनबाद के शहरी और ग्रामीण इलाकों के तालाबों के पास आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. आज शाम छठ व्रतियों ने छठ घाटो पर व्रती महिलाओं एवं पुरुषों ने अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. व्रतीयों ने अर्घ्य देकर पुत्र की दीर्घायु और कुशलता की कामना की. व्रतीयों के परिवार सदस्य भी इस पूजन में सम्मिलित होकर व्रती से आशीष प्राप्त करते हैं.

Web Title : CHHATH DEVOTEES OFFER WATER TO SUN IN DHANBAD