साकार इंडिया ने बच्चों के बिच पाठ्य सामाग्री का किया वितरण

धनबाद : धनबाद के बलियापुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शुक्रवार को साकार इंडिया संस्था ने छात्रों के बिच पठन पाठन में प्रयोग होने वाली सामाग्री का वितरण किया.

बच्चो के बिच पेन्सिल, कॉपी, रबर इत्यादि बांटी गयी. जिन्हें पाकर बच्चे काफी उत्साहित हुए और ख़ुशी से उनके चेहरे खिल गए.

संस्था के संस्थापक कैलाश कुमार ने बताया की बच्चे देश का भविष्य होते है, बच्चो में पढ़ाई के प्रति उत्साह को बढाने के लिए संस्था ने बच्चों के  बिच पाठन सामाग्री का वितरण किया गया है.

संस्था समय समय पर लोगो को जागरूक करने के उदेश्य से ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन करती रहती है. मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य अरुण पासवान और बीएड कॉलेज के प्रोफ़ेसर संदीप कुमार उपस्थित थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सह संस्थापक शिशिर मुसीब, रोहित मंडल, सागर कुमार, विनीता मोदी, माहि सिंह अर्चना आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Web Title : CHILDREN BETWEEN THE DISTRIBUTION OF TEXT MATERIAL SAAKAR INDIA