फेयरवेल में छात्राओं ने जमकर मचाया धमाल

धनबाद : धनबाद के महिला कॉलेज एसएसएलएनटी में बीए पार्ट थर्ड के छात्राओं को एक फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी गयी. इस दौरान कॉलेज की छात्राओ ने जमकर डांस और मस्ती की.

जूनियर छात्राओ ने अपनी सीनियर को फेयरवेल देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वही छात्राओ ने बताया की उन्होंने अपने सीनियर से बहुत कुछ सिखा है.

सभी से बिछड़ने का दुःख बहुत है. फेयरवेल का सारा इंतजाम कॉलेज की अध्य्क्ष निकिता शर्मा द्वारा किया गया था. फेयरवेल में छात्राओं को मिस ड्रामा क्विन, ब्यूटी क्वीन आदि से सम्मानित भी किया गया.

Web Title : FAREWELL TO THE STUDENTS RAISED FIERCELY BANG