भूली में धुमधाम के साथ मनायी गई सरस्वती पुजा

भूली : भूली में  विणा वादनी माँ सरस्वती की पुजा धुमधाम के साथ मनाया गया. मनीष मेमोरियल स्कुल शिवपुरी में मुन्ना सिंह ने पुजा के दौरान कहा कि बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर समाज के विकास में भुमिका निभायें. मुन लाईट स्कुल के प्रबंधक कृष्णा कुमार झा उर्फ राजु झा ने कहा कि सरस्वती पुजा के अवसर पर हम सभी बच्चों के उज्जवल शैक्षणित भविष्य की कामना करता हॅू.

लवीना मोंटेसारी विद्यालय में रूपेश कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सरस्वती पुजा की शुभकामना दी. ई ब्लॉक सेक्टर दो में सरस्वती पुजा के अवसर पर भाजपा नेत्री सह जन सुविधा केन्द्र की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने पुजा पंडाल का उद्घाटन किया और शान्तिपूर्ण पुजा मनाने की बात कही व लोगों को सरस्वती पुजा की शुभकामनाऐं दी.

रॉयल किड्स स्कुल के प्रबंधक महेश कुमार ने सरस्वती पुजा के अवसर पर बच्चों को हार्दिक शुभकामनाऐं दी. नया प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी में प्राचार्य रविन्द्र कुमार शर्मा ने सरस्वती पुजा के अवसर पर स्कुली बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने व देशहित में कार्य करने की बात कही व बच्चों को शुभकामनाऐं दी.

Web Title : SARASWATI PUJA CELEBRATED AT BHULI