क्रिसमस मिलन समारोह का हुआ आयोजन

धनबाद : रविवार को संत एंथोनी चर्च के चर्च सभागार में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन हुआ. सर्वप्रथम चर्च के पल्ली पुरोहित फादर आमातुस कुजूर 'क्रिसमस केक' काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इसके बाद संत एंथोनी चर्च के बच्चों द्वारा नृत्य, कार्मल स्कूल की छात्राओं द्वारा ईसा मसीह के जन्म के पूर्व की गई भविष्यवाणी पर आधारित नाटक का मंचन किया गया. पारिस कॉसिल मेंबर की ओर से क्रिसमस पर आधारित गाए जाने वाले गीत 'साता क्लॉज सांता क्लॉज देखो आया है देने हमको खुशियां भर के झोली लाया है' ने समां बांध दिया.

सांता क्लॉज का आगमन हुआ और सांता क्लॉज ने बच्चों को इस अवसर पर भेंट स्वरूप उपहार एवं चॉकलेट बांटे. मंच संचालन श्रीमति स्टेला गिद्ध एवं धन्यवाद ज्ञापन फसदर आमातुस कुजूर ने किया.

क्रिसमस मिलन समारोह के पूर्व समारोही मिस्सा का आयोजन किया गया. जिसमें फादर आमातुस कुजूर ने कहा कि ईश्वर ने सभी को कुछ न कुछ प्रतिभा दी है और यह हम पर निर्भर करता है कि उस प्रतिभा का उपयोग हम किस प्रकार करते हैं.

ईश्वर द्वारा प्राप्त इस फ्रीडम ऑफ च्वाइस का प्रयोग हमें न सिर्फ अपने हित के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी करना चाहिए.

हमारा उत्तरदायित्व यह होना चाहिए की हम खुशी-खुशी उन कार्यो को स्वीकार करें ओर उन्हें पूरा करें.

यही हमारी ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी और इस प्रकार हम ईश्वर की इच्छा पूरी करते हुए सही मायने में क्रिसमस मना सकते हैं.

24 दिसंबर रात्रि साढे़ 10 बजे क्रिसमस के शुभ अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन होगा. इससे पूर्व रात्रि 10 बजे से कॉयर ग्रुप द्वारा क्रिसमस पर आधारित गीत प्रस्तुत किया जाएगा.

Web Title : CHRISTMAS CELEBRATION AT CHURCH OF DHANBAD