धूमधाम से मनाया गया राजकमल का वार्षिकोत्सव

धनबाद : फूल सिंह ने वार्षिकोत्सव की भूमिका रखते हुए कहा कि आज के भटकाव भरे समय में विद्यार्थी सजग रहे. उन्हें धनी सोच एवं कल्पनाशील होना चाहिए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्याम सुंदर चौधरी ने कहा कि माता, पिता, गुरु एवं समाज के प्रति विनम्र होना विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है.

अशोक नगर स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन रविवार को शानदार रंगमंचीय कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया.

बतौर मुख्य उपस्थित सिविल सर्जन डॉ.अरुण कुमार सिन्हा, विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, मंत्री बिनोद कुमार तुलस्यान, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल एवं प्राचार्य फूल सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

कार्यक्रम विद्यार्थियों के द्वारा मंगलाचरण, सब्जी दरबार, अभिनय गीत, भोजपुरी लोकनृत्य, नाटक-प्रायश्चित, झांकी गीत, संस्कृत नाटक, ताल तरंग, लघु नाटक-गठबंधन का पंचनामा, बांग्ला लोकनृत्य, नृत्य नाटिका-नारी तू नारायणी, आरती कुंज बिहारी की का शानदार मंचन हुआ.

मंच संचालन विनय नारायण राय एवं संगीता वर्मा ने किया. इस अवसर पर शशिकांत द्विवेदी, अखिलेश कुमार, ओंकार प्रसाद सिन्हा, नीरज कुमार, केशव कुमार हड़ोदिया, रवींद्र कुमार पटानियां, तापस कुमार घोष एवं कल्याण पाठक उपस्थित थे.

 

लिम्का बुक रिकार्डधारी सुयश को मिला सम्मान

कार्यक्रम के दौरान लिम्का बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कक्षा दसवीं के छात्र सुयश भारती को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सुयश ने 140 किलो की बर्फ की सिल्ली को सबसे अधिक 13 सेकंड तक सीने पर रखा, जिसे हथौड़े से तोड़ा गया.

इसी तरह राष्ट्रीय विज्ञान मेला, संस्कृति बोध परियोजना, खेलकूद, गीत-संगीत के विजेताओं के बीच 80 हजार रुपये का नगद पुरस्कार बांटा गया. इसमें मोनिका प्रसाद, उपासना, साक्षी साव, सुप्रिया, यशवंत, राकेश, राहुल, श्रेया सोनी, ज्योति, मुस्कान सिंह, सीमा एवं गरिमा शामिल है.

Web Title : ANNUAL FUNCTION AT RAJKAMAL SARASWATI VIDYA MANDIR DHANBAD