देश हित में काम करना ही सच्ची आजादी

धनबाद : 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर के मंत्री बिनोद कुमार तुलस्यान ने कहा कि छात्रों से सकारात्मक सोच रखने को कहा.

उन्होंने कहा कि भेद-भाव भूलकर देशहित में काम करिए, तभी देश, समाज और परिवार का विकास होगा और तभी हम सच्चे अर्थों में आजाद कहलायेंगे.

इस अवसर पर प्राचार्य फूलसिंह ने कहा कि कमियों को गिनकर अब वक्त बिताने का समय नहीं है. नई ऊर्जा के साथ इस बदलते परिप्रेक्ष्य में सोचने को तैयार होना चाहिए.

विद्यालय प्रांगण में पूर्वाह्न 9 बजे ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ. विद्यालय के मंत्री बिनोद कुमार तुलस्यान ने झण्डा फहराया.

मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष श्याम सुन्दर चैधरी, उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर अग्रवाल, सहमंत्री दीपक रूईया, प्राचार्य फूलसिंह, प्रबन्ध समिति के आर.के. पटनिया, केशव कुमार हड़ोदिया, प्रो. एल.के. चैधरी, सुधा खेतान एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे.

ध्वजारोहण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

Web Title : INDEPENDENCE DAY CELEBRATED AT RAJKAMAL SARASWATI VIDYA MANDIR