स्वतंत्रता दिवस पर सीआईएसएफ बीसीसीएल ने किया ध्वजारोहण, छात्रों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

धनबाद : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केऔसुब इकाई बीसीसीएल धनबाद की ओर से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम सिजुआ मे परेड़ का आयोजन किया गया.

सर्वप्रथम उप महानिरीक्षक केऔसुब बीसीसीएल उत्तम कुमार सरकार का सिजुआ स्टेडियम मे आगमन हुआ, जिनकी उपस्थिती मे परेड के मुख्य अतिथि डी0 गंगोपाध्याय डारेक्टर टेक्निकल बीसीसीएल धनबाद द्वारा ध्वजारोहण एवं परेड का निरीक्षण किया गया.

केऔसुब की ओर से परेड के लिए तीन प्लाटून भाग लिए जिसमे स्वतंत्रता दिवस परेड मे केऔसुब का स्वान दस्ता, बैन्ड पार्टी, कमाण्डों प्लाटून मुख्य आर्कषण का केन्द्र थे.

इसके अलावा बीसीसीएल गार्ड की एक प्लाटुन के अलावा स्कुली बच्चों की प्लाटून द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया गया. ध्वजा रोहण के पश्चात गोपाल सिंह अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक बीसीसीएल द्वारा विडियों कान्फरेंसिंग के माध्यम से सीधा भाषण प्रसारित किया गया.

भाषण के पश्चात डीएवी कोयला नगर, सिजुआ, कुसुण्डा एवं बालिका विद्यालय सिजुआ के स्कूली बच्चों तथा केऔसुब की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओ द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अन्र्तगत भारत को स्वच्छ बनाये रखने के लिए भी परेड किया गया. 

Web Title : CISF BCCL ORGANIZED FLAG HOISTING CEREMONY ON INDEPENDENCE DAY