जिप अध्यक्ष ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरिक्षण, सोते मिले शिक्षक तो लगायी फटकार

निरसा : गुरुवार को जीप अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने निरसा प्रखण्ड अंतर्गत आमडंगाल के नया प्राथमिक विद्यालय का निरक्षण किया. स्कूल के पढ़ाई, छात्रों की उपस्थिति तथा भोजन की विधि व्यवस्था को देख जीप अध्यक्ष काफी खुश हुए.

गोराई ने कहा की बस शिक्षक बच्चों पर ध्यान दे पढ़ाई के साथ उसकी स्वच्छता पर भी नजर रखे ये बच्चे ही देश का भविष्य है.

वही भुरकुंडाबाड़ी पंचयात के चुरुणाला अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों का भी निरक्षण किया जिसमें शिक्षक को सोते पाकर देख भड़क उठे और शिक्षक को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर दूसरी बार सुधार नहिओ किया गया तो धनबाद उपयुक्त को शिकायत कर कार्यवाही की जाएगी.

स्कूल की व्यवस्था पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर किया. मौके पर स्कूल शिक्षक उमेश लोहार, शशि कांति सोरेन स्कूल अध्यक्ष झंटू बाउरी, चितरंजन गोप, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

Web Title : JEEP CHAIRMAN OBSERVED PRIMARY SCHOOL INSPECTION

Post Tags:

Jeep chairman