युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लगाई आग

तोपचांची : खेसमी गांव में राजेश ठाकुर नामक 30 वर्षीय युवक ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली. युवक की मौके पर ही मौत हो गई.  देर शाम घर से धुंआ और आग निकलते देख मां और भाई शोर मचाने लगे.

दरवाजा लोहे का होने की वजह से नहीं टूटा तो दीवार काटकर लोग अंदर दाखिल हुए थे. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

राजेश दैनिक मजदूर था और मजदूरी के सहारे अपनी मां, पत्नी, दो बच्ची और एक भाई का भरण-पोषण करता था. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. राजेश की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था

Web Title : YOUNG MAN HAD LOCKED HIMSELF IN THE ROOM FIRE