रिश्वतखोर क्लर्क और राजस्व कर्मचारी को जेल

धनबाद : रिश्वत लेने में धराये गिरिडीह शिक्षा विभाग के क्लर्क परमेश्वर प्रसाद व तोपचांची के राजस्व कर्मचारी मनिंद्र कुमार को अदालत ने चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

परमेश्वर प्रसाद को दस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया था इनपर गिरीडीह बिशनपुर पचंबा निवासी शिक्षक राकेश कुमार ने आरोप लगाया था कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बेवजह उनके मासिक वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक गिरिडीह को कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दिया था.

जब वे जिला शिक्षा अधीक्षक से संपर्क किए तो जिला शिक्षा अधीक्षक ने उनका वेतन मुक्त करते हुए 4 दिन का वेतन काट दिया था, बकाया 4 दिन के वेतन भुगतान के एवज में वहां के कर्मचारी परमेश्वर प्रसाद दस हजार घूस की मांग कर रहे थे.

तोपचांची के राजस्व कर्मचारी मनिंद्र कुमार को 5000 घूस लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया था. वे अजय कुमार मंडल से दाखिल खारिज के एवज में पांच हजार रिश्वत की मांग कर रहे थे

Web Title : GRAFTER AND REVENUE CLERK PRISON EMPLOYEE