हाइड्रोमाइनिंग में जमीन धंसी, चार मजदूर घायल

पुटकी : बीसीसीएल हाइड्रोमाइनिंग बलिहारी कोलियरी पिट की जमीन धंसने के कारण केबल खींच रहे चार ठेकेदार मजदूर घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों में केंदुआ निवासी 50 वर्षीय सरजू सिंह व लोयाबाद के 44 वर्षीय प्रमोद नोनिया शामिल हैं.

दो अन्य मजदूरों में साउथ बलिहारी के 47 वर्षीय सत्यनारायण महतो एवं बसेरिया के 30 वर्षीय दीपक कुमार सिंह शामिल हैं. दुर्घटना के संबंध में घायल सत्यनारायण ने बताया कि खदान में समरसेबल पंप बिठाने के लिए पिट पर लिपटे केबल खोलने के क्रम में अचानक जमीन धंसी थी.

चारों मजदूर लगभग 12 फीट नीचे जा गिरे थे. महाप्रबंधक अशोक राव ने बताया कि घटना स्थल की फेंसिंग कर दी गई है, साथ ही खाली स्थान पर मिट्टी भरने का निर्देश दिया गया है.

Web Title : HAIDROMAINING EMBEDDED IN THE GROUND INJURING FOUR WORKERS