फालकन वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

धनबाद : फालकन वेलफेयर सोसाइटी ने स्वतंत्रता दिवस मनाया. झंडोतोलन के पश्चात् फालकन वेलफेयर सोसाइटी के महिला संगठन साथी द्वारा गरीब बच्चों के बीच गीत, चित्रकला एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बरमसिया तालाब के समीप सामुदायिक भवन में हुए इस कार्यक्रम में सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता के अंत में विजयी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर महिला सदस्य मधुमिता विश्वास, रिया घोष, दिपाली विश्वास, ब्यूटी, तारा, बिजय मिश्रा, तापस राय चौधरी, शान्तनु विश्वास रतन कुमार भद्र व अन्य उपस्थित थे.


Web Title : FALCON WELFARE SOCIETY CELEBRATED INDEPENDENCE DAY