बाइक और ऑटो में जोरदार टक्कर, बाइक चालक की मौत

धनबाद : बरोरा थाना क्षेत्र गोमो हरिणा रोड मार्ग में मध्य विद्यालय के पास बाइक और ऑटो के बीच सीधी टक्कर ही गई. हरिणा की ओर से आ रही मुर्गी से लदा ऑटो से गोमो की ओर से आ रही बाइक टकरा गई. इस टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. टेम्पो चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. इस घटना से आहत मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर बरोड़ा थाना के थाना प्रभारी ने पंचनामा कराया. बाइक राज कुमार महतो का बताया जा रहा है.

Web Title : CLASH BETWEEN BIKE AND AUTO BIKE DRIVERS DEATH