यदि दो पहिया चलाना है तो हैलमेट पहनना जरुरी है : मनु झा

धनबाद : समाधान नामक संस्था के दवारा हेलमेट पहनो अभियान चलाया गया जिसका उद्घाटन उपायुक्त की पत्नी मनु झा ने किया. उन्होंने स्कूटी हेलमेट पहनकर चलाई और अभियान को प्रोत्साहित किया.

मनु झा ने कहा दो पहिया वाहन हेलमेट पहनकर ही चलाना चाहिए ताकि आप अपनों के पास सुरक्षित पहुँच सके. उपायुक्त की पत्नी ने सबसे पहले हेलमेट खरीदी साथ ही लोगों से अपील की आप भी हेलमेट पहन कर चलें, श्रीमती मनु झा हाथ में Save Drive Save life का हाथों में बैनर लिये काफी देर तक लोगों से गुजारिश करती रहीं ,लोगों को जगरूक की.

हेलमेट अभियान में शामिल हुए विधायक राज सिन्हा ने खुद भी हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाया साथ ही आम जनो से हेलमेट पहनकर ही बाईक चलाने की अपील की. उन्होंने हाथ में Save Drive Save Live का बैनर लिये माथे पर हेलमेट पहन कर लोगों से गुजारिश करते रहें की आप अपना ध्यान खुद रखें- उन्होंने 1हेलमेट भी खरीदा.

शिक्षा के क्षेत्र में गरीब बच्चों को उनके पढाई में आर्थिक मदद कर रही एनजीओ समाधान के सदस्यो ने पूजा टाकिज के पास बुधवार को दो दिवसीय हेलमेट पहनो अभियान की शुरूवात की. अभियान के क्रम में समाधान के सदस्यो ने बाजार से कम मुल्य पर हेलमेट की बिक्री की. चार सौ , साढे चार सौ एवं पांच सौ की दर से सदस्यों ने हेलमेट बेचा अभियान के पहले दिन सौ हेलमेट बेचने के लक्ष्य को समाधान के सदस्यो ने अपने प्रयास से पुरा किया.

समाधान के सदस्य चंदन सिन्ह ने बताया कि एक दिन मे 100 हेलमेट बेचने का लक्ष्य है हेलमेट बेचने के साथ -साथ हर बाईक चालको को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है.

36 हेलमेट 15 हेलमेट खुद पब्लिक ने ख़रीदा, 21 पुलिस की सहायता से बेचे गए. इस क्रम में सदस्यों के साथ 70 वोलेंटार थे. जिसका नेतृत्व सार्जेंट ओम प्रकाश कर रहे थे, कुल मुनाफा 2100/- रुपये का हुआ जिस पैसे का प्रयोग समाधान के छात्रों का शिक्षण सामग्री के खरीदने में किया जायेगा. अभियान के क्रम में नारा दिया गया "यदि दो पहिया चलाना है तो हैलमेट पहनना जरुरी है."


समाधान के इस हेलमेट पहनो अभियान में मनू झा भी शामिल हुई एवं हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाकर इस जागरूकता अभियान में अपनी भागेदारी दी.

 
हेलमेट जीवन रक्षा दायिनी : राज सिन्हा

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेलमेट हर बाईक चालक के लिए आवश्यक है सड़क दुर्घटना के समय हेलमेट जीवन रक्षा दायिनी के रूप मे काम करती है उन्होने कहा कि पुलिस को और ज्यादा स्टीक होकर बिना हेलमेट पहनकर बाईक चलाने वालो से जुर्माना वसुला जाना चाहिए. उन्होने कहा बाईक चलाते वक्त मोबाईल फोन पर बात करना भी दुर्घटना की आशंका को बढाता है जरूरत है लोगो को ट्रेफिक नियमो का सही रूप में पालन करने की.

समाधान के हेलमेट पहनो अभियान की उन्होने सरहाना की. गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने वाली समाधान नामक संस्था द्वारा आज धनबाद के पूजा टॉकीज के समीप बिना हेलमेट बाइक चलाने बाले लोगो के बीच हेलमेट बेचा गया. समाधान के कुल 80 वोलिएन्टर लगातर लोगों से हाथ जोड़कर विनती करते रहें अलग अलग तरीके से लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश करते रहें. सभी वोलिएन्टर बीच बीच में नारा लगाते हुए लोगों को जगरूक करने की कोशिश करते रहें.

डीआरएम फुड इंस्पेक्टर ने किया जागरूक

डीआरएम फुड इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने भी लोगों को जागरूक किया.


2 दिनों बाद फिर हेलमेट बेचने का अभियान

युपीएससी दिवस पर धनबाद जिला के ऑफिसर्स और सामंधन के वोलेंटीयर रंधीर वर्मा चौक से उपायुक्त कार्यालय तक हेलमेट बेचने का अभियान चलेगा. उपायुक्त के न्रेतित्व में शपथ लिया जाएगा. ये कार्यक्रम अलग अलग जगहों पर अभी निरंतर चलाया जायेगा.



नारा--
जब जब दो पहिया चलेंगे. हेलमेट ज़रूर पहनेंगे इसके साथ ही तालियां भी बजाते रहें जिससे लोगों का ध्यान आकर्षित हों.


ये लोग थे उपस्थित

म्रिगेँद कुमार ,तेजन कुमार ,अविनाश कुमार ,रवीन्द्र कुमार ,प्रियंक कुमार सिंह ,राजीव सिंह, राजन शर्मा, रौशन कुमार ,नीकी कुमारी शालू कुमारी ,दीपा सिंह आदि अभियान में शामिल थे.

Web Title : SAMDHAN RUN AWARENESS CAMP ON ROAD SAFETY WEEK