विधायक ने सार्वजनिक नल का किया उद्घाटन

भूली : श्री श्री सार्वजनिक दूर्गा पूजा समिति ए ब्लॉक के द्वारा दूर्गा मंडप परिसर मे सार्वजनिक नल लगवाया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन बुधवार को विधायक राज सिन्हा ने नारियल फोड कर किया. राज सिन्हा ने समिति के इस कार्य की सराहना करते हुए अन्य समाजिक एवं सार्वजनिक संस्थाओं से भी इससे प्रेरणा लेकर अन्य जगहों पर भी इस तरह का व्यवस्था बनाने की अपील की.

मौके पर श्रीनिवास सिंह, सतेन्द्र ओझा, रजनीश तिवारी, संकट मोचन पांडे, सुच्चु लाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष ललन मिश्रा, मनोज गुप्ता, कैलाश गुप्ता, टाईगर, जितेन्द्र कुमार, पंकज सिंह, मनमोहन सिंह, महेश सिंह, श्याम शर्मा आदि मौजूद थे.   

Web Title : MLA RAJ SINHA INAUGURATED PUBLIC TAP AT BHULI