ग्रामीण युवकों और सीआरपीएफ जवानों के बिच झड़प

धनबाद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान टुण्डी क्षेत्र के झिनाकी ईलाके के एक बुथ पर एक स्थानीय ग्रामीण युवक मतदान केन्द्र के अन्दर जबरदस्ती प्रवेश करने की कोशिश में वहां तैनात सीआरपीएफ जवानो से उलझ पड़ा. दोनो के बीच जमकर नोंक झोक भी हुई. झड़प बढता देख अन्य बाकी जवान मौके पर पहुंच हंगामा कर रहे युवक को हल्के बल प्रयोग के द्धारा उसे बुथ के बाहर कर दिया. इस झड़प को लेकर थोड़े समय के लिए मतदान केन्द्र पर अवयवस्था का माहौल उत्पन्न हो गया.

इधर टुण्डी के अधिकांश बुथो पर जिला प्रशासन एक रणनिति के तहत पुलिस बल की नियुक्ति नही की थी, हालाकि जिन जगहो पर सुरक्षा को लेकर सबसे ज्यादा डर बना रहा वहां स्थानीय पुलिस के अलावे भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवानो को अवश्य ही तैनात किया गया था पुरे ईलाके पर नजर बनाये रखने के लिए जवानो को आम जनता से लिये गये बाईक भी उपलब्ध कराई गई थी मतदान के दौरान बाईक की मदद लेकर कई जवान ईलाको की चैकसी बरत रहे थे.

Web Title : CLASHES BETWEEN RURAL YOUTHS AND CISF SOLDIERS