ईसाई धर्म के लोगों ने निकाली इशू की शोभा यात्रा

धनबाद : धनबाद में ईसाई धर्म के मानने वाले लोगों द्वारा आज एक शोभा यात्रा निकाली गयी. जो पुरे धनबाद शहर में भ्रमण किया. भ्रमण में शामिल फादर अमातुश कुजूर ने कहा कि हमलोगो का जो विश्वाश इशू पर है उसे आम जनता में प्रकट करते हैं और बताते हैं की ईशा मसीह हमलोगों के जीवन के मालिक है जीवन के सही दिशा देने वाला हैं, सारे मानव जाति को आपस में प्यार से रहने का सन्देश देती है.

 

Web Title : CHRISTIAN PEOPLE TOOK PROCESSION OF ISU CHRIST