ठण्ड लगने से चार माह की बच्ची की मौत

राजगंज : बुधवार की सुबह एक 4 माह की बच्ची की मौत ठंड लगने से हो गई. जानकारी के अनुसार पोलायटॉड स्थित इंदर सिंह के ईंट भट्टे में काम करने वाले एक पथेरा की मात्र 4  माह के बच्ची की मौत ठंड लगने से हो गई है.

वह बिहार स्थित अपने गाँव से ट्रेन के माध्यम से धनबाद के राजगंज आ रहा था. बताया जा रहा है की ट्रेन में ही उसे ठण्ड लगी थी.

करीब सुबह के 4 से 5 बजे के बिच जब वह राजगंज पहुँचा तो बच्ची को लेकर स्थानीय नर्सिंग होम में गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Web Title : FOUR MONTH OLD GIRL DIED FROM COLD INJURIES