स्वच्छ जागरूकता अभियान पर निकला जुलूस

धनबाद : पीएम से होने वाली लाईव विसी से पूर्व संध्या पर निगम की अगुवाई में मटकुरिया गोशाला में स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर प्रशासनिक महकमा के साथ -साथ गैर राजनैतिक संगठन के लोगो के अलावे आम जन उपस्थित हुए.

मंचासीन अतिथियो में उपायुक्त , मेयर , ट्रेफिक डीएसपी , सीआरपीएफ सिनीयर कमांडेंट , विधायक राज सिन्हा ने अपने सम्बोधन में लोगो से शहर को गंदगी मुक्त करने की दिशा में इस स्वच्छता अभियान में पुरी तरह से कूद पड़ने की अपील की. मेयर ने व्यवसाईयो से अपना बाजार स्वच्छ रखने की अपील की.

वंही डीसी ए दोद्डे ने साफ किये जगहों को दुबारा गन्दा नहीं किये जाने की अपील लोगो से की. सभा के पश्चात उपस्थित प्रशासनिक महकमा और गैर राजनैतिक संगठनो के द्वारा जागरूकता अभियान पर जुलुस निकाला.

जुलुस मटकुरिया गौशाला से आरंभ हुई जिसके बाद बैंक मोड़ तक का सफर तय किया गया. 

बता दे की छह अगस्त विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी धनबाद की साफ -सफाई का हाल जानेंगे. उनके साथ होने वाली विसी धनबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा देने पर निणर्य होगा

Web Title : CLEAN AWARENESS CAMPAIGNS WERE AT THE MARCH