डीवीसी की कंजूमर मीट का आयोजन

धनबाद : धनबाद के एक निजी होटल के सभागार में दामोदर वेली कारपोरेशन की ओर कंजूमर मीट का आयोजन हुआ.

मौके पर डीवीसी चैयरमेंन एडब्लूके लेंगेस्टे , झारखण्ड विधुत बोर्ड निगम के एमडी आरके पूर्वार , डीवीसी के कार्यकारी निदेशक ए देवनाथ , कार्यकारी निदेशक (कामर्सियल) ए नायक सहित राज्य के सात जिले बोकारो , धनबाद , चतरा , गिरीडीह , हजारीबाग , कोडरमा और रामगढ़ से रेलवें , सीसीएल आदि कंज्यूमर उपस्थित हुए.

इस कंज्यूमर मीट में लो वोल्टेज , ट्रीपींग एवं पावर बढ़ाने की समस्याएं सामने आई साथ ही रामगढ़ और हजारीबाग में डिमांड के अनुरूप पावर बढ़ाने का अनुरोध किया गया .

उन्होंने बताया की  4 हजार 780 करोड़ रू. का भुगतान करने के बाद भी अभी झारखण्ड विधुत बोर्ड को 700 करोड़ रू. का भुगतान डीवीसी को करना है.

वंही झारखण्ड विधुत बोर्ड के एमडी ने बताया कि राज्य में 20 हजार टोले आज भी ऐसे है जहां रह रहे 30 लाख की जनता अंधेरे में जी रही है और 14 हजार करोड़ के खर्च के साथ वहां तक बिजली पहुंचाने की दिशा में प्रयास जारी है.

Web Title : DVC HELD KANJUMR MEET