आरसीएमएस की कार्य समिति की बैठक

धनबाद : भाजपा सरकार ने चुनाव के वक्त जो हैलीकाप्टर घुमाया उसमें अडानी और अंबानी का पैसा लगा और अब वह कंपनियां भाजपा सरकार से अपना रिर्टन मांग रही है. यह सरकार कोल इंडिया को गिरवी रख देगा इसलिए हमे आगे के भविष्य की चिंता करनी होगी.

यह तमाम बातें इंटक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने धनबाद में कहीं.  कोयला भवन सामूदायिक भवन में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में हुई.

बैठक में 2 सितंबर को कोल सेक्टर में प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने सहित वीआरएस , दसवां वेज बोर्ड , पेंशन स्कीम , अंडर ग्राउण्ड माइंस , आउटसोर्सिंग ठेका मजदूरो की समस्या आदि पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई. 

राजेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार की मजदुर विरोधी नीति बर्दाश नही कि जायेगी 2 सितंबर की आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाया जाएगा

Web Title : THE CWC MEETING RCMS