बीस सूत्री बैठक नहीं में शामिल हुए पीएचईडी, बिजली व माडा के अधिकारी

धनबाद : धनबाद प्रखंड कार्यालय में बीस सूत्री की बैठक में पीएचईडी, बिजली व माडा के अधिकारियों की अनुपस्थिति से धनबाद विधायक और सभी सदस्य काफी नाराज हुए.

बैठक प्रभारी मंत्री के निर्देश पर की गयी थी. वही प्रमुख मनोज सिंह ने कहा की ये बैठक हर महीना होना है बिस सूत्री की बैठक में जो होना है उसकी पालन नहीं की गई है जिसकी शिकायत वे उच्च अधिकारियों से करेंगे.

Web Title : TWENTY POINT MEETING ATTENDED PHED ELECTRICITY AND MADA OFFICIALS