बीसीसीएल के ट्रांसपोर्टर के ठिकानो पर इंकम टैक्स विभाग का सर्वे

धनबाद : शुक्रवार को इंकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम बीसीसीएल के ट्रांसपोर्टर गुरुपाल सिंह के मटकुरिया स्थित आवास सहित ऑफिस के अलावे अन्य कई ठिकानो पर सर्वे करने पहुंची.

गुरुपाल सिंह बीसीसीएल के बड़े ट्रांसपोर्टरो में से एक है. धनबाद आइटी इंवेस्टीगेशन की टीम सर्वे में लगी है. जांच टीम के अधिकारियों ने जांच  पूरा होने तक कुछ बताने से इंकार किया है

Web Title : SURVEY OF INCOME TAX DEPARTMENT TO LINKED TRANSPORTER TARGETS