बैट्री दुकान से अपराधियों ने साढ़े तीन लाख की सम्पति उड़ाई

धनबाद : धनबाद में बीते कुछ महीनो से बैट्री दुकानों में चोरी का सिलसिला अभी थमा नहीं है. ताजा घटना पुटकी बाजार में घटी है जंहा बीती रात अज्ञात अपराधियों ने हुसैनिया इंटरप्राइजेज नामक बैट्री दूकान से लगभग साढ़े तीन लाख के बैट्री की चोरी कर ली.

अपराधियों ने दूकान का शटर तोड़कर घटना को अंजाम दिया. घटना के बारे में दूकान के मालिक ने बताया की वो रोजाना की तरह ही रात को दूकान बंद कर अपने घर चला गया था.

जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुचकर घटना की जांच में जुट गयी है

Web Title : BATTERY SHOP CRIMINALS FLOWN THREE MILLION PROPERTY