पुटकी थाना क्षेत्र में महिला की पीट-पीट कर हत्या

धनबाद : धनबाद के पुटकी थाना क्षेत्र के चीरूडीह में शुक्रवार एक महिला की पीट पीट कर हत्या करने क मामला सामने आया है. महिला की हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के उपर लगा है. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने महिला के शव के कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि सारथी देवी नामक 55 वर्षीय महिला की उसके पड़ोस में रहने वाले नारायण महतो, उसकी पत्नी, बेटी बेबी और बेटे रिंकु ने मिल कर हत्या किया है. शुक्रवार की दोपहर मृतक सारथी देवी गांव के तालाब पर नहाने गई हुई थी. वहीं किसी बात को लेकर सारथी और नारायण की पत्नी में विवाद हो गया.

इस के बाद बताया जा रहा है कि नारायण की पत्नी ने अपने पति, बेटे और बेटी को बुला लायी. और सभी ने मिलकर लाठी, डंडे और पत्थर से पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद नारायण और उसका बेटा फरार है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नारायण की पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या के बाद गांव में तनाव है. पुलिस फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

Web Title : WOMANS MURDER BY BEATING