नगर निगम को आश्रयगृह के लिए एनओसी

धनबाद : पीएमसीएच परिसर में प्रस्तावित आश्रयगृह के लिए निगम को एनओसी मिल गया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द यहां साठ लाख की लागत से दो मंजिला आश्रयगृह का निर्माण शुरू होगा. 

नगर विकास विभाग ने इस प्रोजेक्ट के लिए  साठ लाख रुपये आवंटित किये हैं. नगर मिशन प्रबंधक विशाल कुमार ने बताया कि जल्द टेंडर निकाला जायेगा. पीएमसीएच में आनेवाले मरीजों के परिजनों को यहा नि:शुल्क सेवा दी जायेगी.

प्रत्येक अंचल में बनेगा आश्रयगृह

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रत्येक अंचल में एक-एक आश्रय गृह बनाने की योजना है. कतरास, झरिया, छाताटांड़ व धनबाद अंचल में जगह का चयन किया जा रहा है.

Web Title : NOC TO MUNICIPAL CORPORATION FOR SHELTER HOUSE