समाधान के एक बच्चे को अपने खर्च से पढ़ायेंगे एसएसपी चौथे

धनबाद :सामाजिक कार्यो में अपनी सहभागिता बढचढ कर करने वाली समाधान के छात्रों में एक छात्र को धनबाद एसएसपी मनोज रतन चौथे ने अपने खर्च पर पढ़ाने का जिम्मा लिया है.

शुक्रवार को समाधान के छात्रों को  मोटिवेट करते हुए धनबाद एस.एस .पी  ने अनेक बिंदुओं पर प्रकाश डाला और समाधान के द्वारा किये जा रहे कार्यो की काफी सराहना की.

उन्होंने कहा की एक होकर कार्य करने से हर काम आसन हो जाता है जिसका उदाहरण समाधान के छात्र है. उन्होंने समाधान को एनजीओ बनाने का भी सलाह दिया ताकि उनके द्वारा चलाये जा रहे अभियान को और अच्छे बड़े तरीके से किया जाए.उन्होंने कहा की पढ़ाई को चैन सिस्टम के द्वारा करवाने की तरीके पर  भविष्य में एक समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला पर डॉक्युमेंटरी फिल्म बनेगी.

 इस मौके पर समाधान के अमित कुमार  ,सुमित  ,म्रिगेँद  कुमार ,प्रीति कुमारी ,भोला  सिंह ,राजन शर्मा ,पंकज  यादव ,प्रियंक सिंह ,साहिल सिंह ,नीकिता सिंहा ,शुभी  बावेजा,अविनाश कुमार  ,रवींद्र कुमार ,जहान आलिया शाद ,प्रीति पासवान ,उमेश कुमार ,संजीत कुमार आदि मौजूद थे

Web Title : TEACH A CHILD TO SPEND THE SOLUTION SSP CHOUTHE