पी.एच.ई.डी व प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चला सफाई अभियान

निरसा : स्वच्छ भारत निर्मल भारत अभियान के तहत मंगलवार को डी.डी.सी चन्द्र शेखर मंडल ने निरसा प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय, निरसा पी.एच.ई.डी व प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में स्वयं ही झाड़ू हाथ में लिए साफ़ सफाई अभियान चलाया तथा वहां उपस्थित सभी कर्मियों को अपने कार्यालय की साफ़ सफाई करने का निर्देश दिए.

सर्वप्रथम धनबाद डी.डी.सी चन्द्र शेखर मंडल निरसा प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय पहुंचे तथा स्वयं ही झाड़ू लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में साफ़ सफाई करने लगे. साफ़ सफाई अभियान के तहत उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मौजूद सभी कर्मियों को अपने कार्यालय व उसके आसपास के परिवेश को साफ़ रखने का निर्देश दिया.

जिसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र निरसा पहुंचे. वहां मौजूद गंदिगी को देख वहां मौजूद प्रभारी चिकित्सक डॉ. पी.पी.सिंह को खरीखोटी सुनाई तथा स्वास्थ केंद्र की साफ़ सफाई करवाने का निर्देश दिया. जिसके बाद उन्होंने पी.एच.ई.डी के जल शोधन केंद्र पहुंचे तथा पानी रखने के होज का निरिक्षण किया.

होज में मौजूद गंदिगी को देख डी.डी.सी ने पी.एच.ई.डी के जूनियर इंजिनियर सुनील कुमार को फटकार लगाईं तथा तत्काल होज की साफ़ सफाई करवाने का निर्देश दिया. मौके पर बी.डी.ओ अरविन्द कुमार,सी.ओ प्रशांत कुमार लायक, सी.डी.पी.ओ सुधा सिन्हा,माडा निरीक्षक उजेर खान सहित अन्य मौजूद थे.

Web Title : CLEAN DRIVING CAMPAIGN IN P.H.E.D. AND PRIMARY HEATH CENTER