संत निरकारी मिशन द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

भूली : संत निरकारी मिशन द्वारा शनिवार को वासेपूर भूली ओवरब्रिज पर सफाई अभियान चलाया गया. जिसमे मिशन के कई सेवादल ने सेवा भावना के साथ सफाई की. कुसुंडा क्षेत्र के मुखी राम प्रसाद दास ने बताया कि सतगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के आदेश से पूरे भारत मे सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

लोगो की सेवा करना ही इस मिशन का कर्तव्य है. मौके पर महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, पार्षद निशार आलम,पार्षद प्रतिनिधि हारूण कुरैशी, मो इम्तयाज, हीरालाल, गोपाल महतो, महेश कुमार दास, रामचंद्र प्रसाद, शंकर, पुनम, दशरथ मंडल, उदय, अरूण समेत संत निरकारी मिशन के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Web Title : CLEANING CAMPAIGN HELD AT BHULI BY SANT NIRANKARI MISSION