बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद के विभिन्न क्षेत्रो से बाइक चोरी कर अन्य जिलो में बिक्री कर खपाने वाले  दो बाइक चोरो को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों बाइक चोरो ने धनबाद से बाइक चोरी से लेकर खपाने तक में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने इस उद्भेदन के सम्बन्ध में बताया की बाइक चोरी करने वाले  गिरोह के दो सक्रीय सदस्य बलियापुर के संतोष कर्मकार व मनीष महतो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है .


दोनों को पूर्व के बाइक चोरो के निशानदेही पर विशेष टीम ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है दोनों ने पुलिसिया पुछताछ में धनबाद से बाइक चोरी कर जामताड़ा व हजारीबाग जिला में खपाने का काम करते थे फिलहाल दोनों को जेल भेजा जा रहा है .


Web Title : TWO MEMBERS OF THE GANG ARRESTED FOR STEALING BIKES