भागा बाजार में चला सफाई अभियान

धनबाद : नगर निगम के वार्ड संख्या 41 के अंतर्गत भागा बाजार में आज सफाई अभियान चला. अभियान का नेतृत्व पार्षद अनुरंजन सिंह ने किया. वार्ड संख्या 41 के नागरिक वहां की गंदगी से त्रस्त थे. नागरिकों ने इसकी शिकायत पार्षद से की थी. पार्षद ने बुधवार को अपने नेतृत्व में सफाई टीम को वहां पर लगाया. सफाइकर्मियों ने दो दिनों तक काम कर सड़क तथा जाम नालियों की सफाई की. सफाई अभियान में क्षेत्र के हाजी शौकत अली, राम अवतार अगरवाला, जियाउर रहमान, टिंकु वर्नवाल व अन्य ने भी सहयोग किया.

Web Title : CLEANING CAMPAIGN RUN AT BHAGA