कोल कारोबारी से धोखाधड़ी करने वाले विनय और विवेक पाटनी को जेल

धनबाद : धनबाद के ज्वाला कोक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रकाश अग्रवाल के साथ 51 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी विनय पाटनी और विवेक पाटनी को जेल भेज दिया गया है.

डॉन ओ आरोपी कोलकाता के है. ज्वाला कोक प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रकाश कुमार अग्रवाल ने दोनों के खिलाफ  01 सितंबर 2016 को बैंकमोड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

शिकायत के मुताबिक आरोपियों की कंपनी को उन्होंने कोयला सप्लाई किया था और कोयले की एवज में दिया गया चेक बाउंस हो गया था.

तब भुक्तभोगी ने 51 लाख 38 हजार 989 रूपया गबन का मुकदमा दर्ज कराया था. दोनों आरोपी गोबिंदपुर थाना कांड के मुकदमे में अदालत द्वारा फरार भी घोषित किए जा चुके थे.

आरोपियों ने धनबाद के दर्जन भर कोयला कारोबारियों से करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी भी की थी.

Web Title : COAL BUSINESS TO FRAUD VINAY AND VIVEK PATNI JAIL