स्कूल बस की चपेट में आकर बीसीसीएल कर्मी की मौत

धनबाद : धनबाद-सरायढेला मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम हीरापुर हटिया मोड़ के पास स्कूल बस ने एक बीसीसीएल कर्मी को रौंद दिया जिनकी इलाज के दौरान मिउट ही गयी. मृतक बीसीसीएलकर्मी अभिजीत डे जेसी मल्लिक रोड में रहते थे और शिमला बहाल कोलियरी में ईलेक्टिशियन के पद पर थे.

बताया जा रहा की जब बुधवार शाम को वे डयूटी समाप्त कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर ही वे हटिया मोड़ के पास डीएवी स्कूल की बस की चपेट में आ गए.

जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस को रुकवायाऔर उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया. जंहा इलाज के दौरान ही उन्होंने अपना दम तोड़ दिया.  

Web Title : BCCL PERSONNEL TO BE VULNERABLE TOKILLED IN SCHOOL BUS