कोयला कंपनियों में हड़ताल की बनायी रणनीति

धनबाद : कोयला उद्योग में 24 नवम्बर की हड़ताल सफल बनाने के लिए केन्द्रीय श्रमिक संगठनों ने रणनीति बना ली है.

जयप्रकाश नगर स्थित राकोमसं कार्यालय में सभी केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में रणनीति बनायी गई.

बैठक की अध्यक्षता राकोमसं के कार्यकारी अध्यक्ष ओपी लाल ने की.

बैठक में हड़ताल के दिन देश की सभी कोलियरियों में आमसभा, परचा वितरण, मजदूरों तथा आम लोगों से जनसंपर्क का निर्णय लिया गया.

इसके अलावा यह भी तय हुआ कि 21 नवम्बर की सुबह 8 बजे मुनिडीह, 10 बजे कुजामा, 3 बजे आकाश किनारी, 22 नवम्बर की सुबह दुग्दा व बरोरा, 23 नवम्बर की सुबह 10.30 बजे तेतुलमारी तथा 3 बजे जीनागोरा में आमसभा होगी.

हड़ताल का मुद्दा

 — कोल इंडिया का निजीकरण व कोल इंडिया का 10 प्रतिशत शेयर बेचने का अध्यादेश वापस लेना

— मजदूरों, किसानों, ठेका मजदूरों तथा विस्थापितों के ज्वलंत समस्याओं का निराकरण.

  

उपस्थित थे : इंटक के एके झा, विमलेश चौबे, रामवचन पासवान, सीटू के एसके बक्शी, मानस कुमार चटर्जी, जनता मजदूर संघ के बच्चा सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के विनोद सिंह, मुद्रिका पासवान.

Web Title : COAL COMPANIES FORMED A STRATEGY TO STRIKE