पहले दिन दो अन्य प्रत्याशियों ने किया नामांकन

धनबाद : धनबाद और सिन्दरी से आज दो अन्य प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया. इनमें चर्चित डॉ कृष्ण सिंहराज और सीता देवी शामिल हैं.

कृष्ण सिंहराज ने धनबाद के अलावा सिंदरी से भी परचा भरा है. वे पहले भी चुनाव लड़ते रहे हैं.

लोकसभा चुनाव में इंजन लगे ठेला पर खड़ा होकर मतदान करने आए थे.

Web Title : TWO OTHER CANDIDATES BEFORE NOMINATION DAY