कोयलांचल फिर शर्मसार, छात्रा के साथ प्रधान शिक्षक ने की छेड़खानी

धनबाद : कोयांचल में एक बार फिर से गुरु और शिष्य का रिश्ता तार तार कर दिया गया. ताजा घटना धनबाद के हीरापुर तेलीपाड़ा स्थित सरकारी विद्यालय में घटी है. जंहा सातवी में पढने वाली एक छात्रा के साथ स्कुल के प्रधान शिक्षक नविन कुमार ने एक कमरे में ले जाकर छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया.

घटना से दरी सहमी छात्रा ने गहर आकर परिजनों से इसकी शिकायत की . जिसके बाद आक्रोशित परिजन विद्यालय पंहुचे और आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों  ने बताया की जब बेटियां स्कुल जैसे विद्या के मंदिर में ही महफूज नहीं हैं तो फिर अन्य जगहों पर कैसे सुरक्षित हो सकती हैं.

उन्होंने बताया की इस शिक्षक की शिकायत पहले भी आई है लेकिन साक्ष्य नहीं होने के कारण बचता रहा. फिलहाल पुलिस पीड़ित छात्रा के बयान पर आगे की कार्रवाई कर रही है और पुरे मामले में जांच के बाद ही कुछ कहे जाने की  बात कह रही है

Web Title : COALFIELDS AND SHAMING THE HEAD TEACHER OF STUDENT FLIRTING