मोमेंटम झारखंड में बीसीसीएल, ईसीएल ने लगाया स्टॉल

धनबाद : झारखण्ड की राजधानी रांची में मोमेंटम झारखण्ड के तहत दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 16 एवं 17 फ़रवरी को रांची के खेलगांव काम्प्लेक्स में किया गया.

इस अवसर पर सैकड़ो कंपनियों ने अपना स्टॉल लगा कर झारखण्ड में करोड़ों रुपये निवेश करने के लिए एमओयु का प्रस्ताव सरकार को प्रस्तुत किया, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना झारखण्ड में मिलेगी.

इसी क्रम में कोल इंडिया की बीसीसीएल, सीएमपीडीआईएल, ईसीएल तथा सीसीएल ने भी अपने अपने स्टॉल लगाकर कंपनी की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया. बीसीसीएल के स्टाल में कंपनी के चेयरमैन एस. भट्टाचार्य, गोपाल सिंह, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, सीसीएल एवं बीसीसीएल, आर.आर. मिश्र, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, डब्लूसीएल तथा ईसीएल के अलावा अनेकों निदेशक तथा उच्च अधिकारी आये एवं सभी स्टालों को देख कर अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया.

बीसीसीएल द्वारा अपने स्टाल में दो बिजली-चालित मॉडल का प्रदर्शन किया गया था, जिनमें से एक अंडरग्राउंड माइंस से कोयला निकासी तथा दूसरी खुली खदानों से कोयला निकासी को प्रदर्शित किया गया था. बीसीसीएल के भव्य स्टॉल को आगंतुकों ने काफी सराहा तथा कोयला निकासी तकनीक को देख-कर दंग हो गए

Web Title : MOMENTUM IN JHARKHAND BCCL ECL IMPOSED STALL