कॉलेज शिक्षक 19 को राजभवन के सामने देंगे धरना

धनबाद : फुटाजविभूटा के आह्वान पर सभी अंगीभूत महाविद्यालय के शिक्षक 19 जनवरी को सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहकर राजभवन के सामने धरना देंगे.

सातवें वेतनमान की पुनरीक्षण समिति का गठन, पांचवें छठे वेतनमान के बकाए का भुगतान, चतुर्थ चरण के महाविद्यालय शिक्षकों अन्य क्षेत्रीय भाषा के शिक्षकों को प्रोन्नति, अर्जित अवकाश तीन सौ दिन, शहरी, परिवहन भत्ता, चिकित्सा व्यय की पूर्ति, लंबित प्रोन्नतियों वेतन निर्धारण, विवि की स्वायत्तता बरकरार रखना, पीएचडी उपाधि के लिए सभी का इंक्रीमेंट, 2008 के शिक्षकों को प्रोन्नति, केओ कॉलेज गुमला के शहीद प्राचार्य के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा, रिटायर शिक्षकों को सभी देय विवि में कल्याण कोष की स्थापना आदि मांगें शामिल हैं.

Web Title : COLLEGE TEACHERS WILL AT DHARANA ON 19 JANUARY