ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कैश वैन का उपायुक्त ने किया उद्घाटन

धनबाद : एसबीआइ की ओर से शुक्रवार को कैश वैन की व्यवस्था शुरू की गई जिसका उद्घाटन उपायुक्त ए दोड्डे ने किया. उन्होंने कहा कि कैश वैन से एक्सचेंज करने के दौरान लोगों को काफी सहूलियत होगी.

मौके पर मुख्य प्रबंधक जेपी ठाकुर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. जिस ग्रामीण क्षेत्र की आबादी पांच हजार से कम है और वहां बैंकिंग सेवा नहीं है वहां के लोगों की परेशानी को देखते हुए बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वहां कैश वैन सेवा शुरू करें ताकि लोग आसानी से एक्सचेंज व निकासी कर सके.

इसके लिए उपायुक्त ने जिला अग्रणी प्रबंधक को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. बैंक आफ इंडिया के जिम्मे 17, एसबीआइ के पास आठ, यूको बैंक के पास दो, इलाहबाद बैंक के पास पांच व यूनाइटेड बैंक के पास दो गांव है. ग्रामीण क्षेत्र में कैश वैन चलाने का जिला प्रशासन का आदेश मिला है. इसकी कापी सभी बैंकों को भेज दी गई है.

Web Title : COMMISSIONER FOR RURAL AREAS BY OPENING CASH VAN