दस दिन बाद छोटी हुई बैंक और एटीएम की कतार

धनबाद : दस दिन से पुराने नोट बदलने व जमा-निकासी के लिए बैंक व एटीएम में लगी लंबी कतार छोटी हो गई है. बैंकों में आम दिनों जैसा नजारा था, एटीएम पर लगी कतार भी पहले से छोटी नजर आई.

नोट एक्सचेंज करानेवालों की संख्या भी घट गई है. जिले में शुक्रवार को जहां 52 करोड़ जमा हुआ, 28 करोड़ की निकासी हुई एक्सचेंज कराने गए लोगों को नोट के बदले दस के सिक्कों की थैली मिली.  

 

Web Title : TEN DAYS LATER SHORTENED LINE OF BANKS AND ATMS