मातृ सदन में नवजात की मौत पर हंगामा

झरिया : रविवार को मातृ सदन अस्पताल में एक नवजात शिशु की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. झरिया पुलिस ने मौके पर पंहुचकर और लोगो को समझा कर शांत कराया.

बताया गया की जियलगोरा सात नंबर निवासी एक महिला को प्रसव के लिए गत रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया था. शनिवार की रात ऑपरेशन के बाद बच्चे का जन्म हुआ. लेकिन रविवार सुबह अस्पताल की एक नर्स ने बच्चे मौत होने की जानकारी परिजनों को दी. यह सुन परिजन भड़क गये.

उनका कहना था की रात में बच्चा ठीक था तो सुबह मौत कैसे हो गई. परिजनों ने ये कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

इधर बच्चे की मां ने बताया कि शनिवार की रात बच्चे को दूध पिला कर सुलाया. सुबह नहीं जागा तो नर्स को बताया. तब पता चला कि उसकी मौत हो गई है.

अध्यक्ष डॉ. ओपी अग्रवाल ने बताया कि बच्चे को सोती अवस्था में दूध पिलाने पर श्वास नली जाम होने का खतरा होता है. वार्ड में मौजूद अन्य मरीजों से बात की गई तो सभी ने कहा कि बच्चा रात में ठीक ही था.

अस्पताल प्रबंधन ने वार्ता में आश्वस्त किया कि मरीज के इलाज व चेकअप के दौरान रोगी की महिला परिजन भी साथ रहेगी. कोई कर्मी पैसा मांगता है तो शिकायत करें कार्रवाई होगी.

 

 

Web Title : COMMOTION IN THE MATRI SADAN NEONATAL DEATH