ससुराल से लापता युवक का शव बंद खदान से बरामद

निरसा : निरसा थाना क्षेत्र की राजा कोलियरी स्थित अपनी ससुराल से लापता रंजीत बाउरी का शव रविवार को बंद राजा कोलियरी में मिला. लोगों से सूचना पाकर उसकी पत्नी और भाइयों ने वहां पहुंच शव की पहचान की.

रविवार दोपहर स्थानीय लोग शौच के लिए खदान गए. तभी बंद खदान की जलकुंभी में फंसा एक शव दिखा. लोगों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी.

रंजीत बाउरी अपने ससुराल राजा कोलियरी में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था. वह दैनिक मजदूर था.

पत्नी के अनुसार वह मानसिक रूप से कमजोर था. नौ जनवरी की सुबह वह राजा कोलियरी से अपने गांव जोराडीह जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन घर नहीं पंहुचा तो उसकी पत्नी ने पुलिस में इसकी शिकायत की

 

Web Title : MISSING BOYS BODY RECOVERED FROM MINE CLOSURE LAWS