संगत पंगत के कार्यक्रम में विधायक राज सिन्हा हुए शामिल

धनबाद : रविवार को संगत पंगत की मासिक बैठक में संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग शामिल हुए.

इस दौरान 5 सूत्री कार्यक्रम पारित किया गया करने के साथ साथ ही संस्था सदस्यों ने सभी जाति-धर्म के लोगों के साथ मिलकर समाज में पल रही बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया.

संगीत कार्यक्रम में विधायक राज सिन्हा ने गीत गाकर सबका मन मोह लिया.

मौके पर संगत पंगत के झारखंड संयोजक अमितेश सहाय, संपादक दीपक अंबष्ट, संजीव रंजन, नीरज कुमार, संजय बक्शी, अमरेंद्र सहाय, अयोध्या प्रसाद, रमा सिन्हा, बबलू सहाय,मनोज लाल, प्रमोद लाला, श्रीकांत श्रीवास्तव, राज सिन्हा, राजीव श्रीवास्तव, रवि भूषण, डबलू सहाय, दीपंकर सहाय, उपेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे

Web Title : SANGAT PANGAT PROGRAME INVOLVES THE MLA RAJ SINHA