फैक्ट्री प्रबंधन ने आश्रित को दिया मुआवजा

भूली : हिन्दुस्थान मैलिएबुल्स एण्ड फोर्जिंग्स लिमिटेड (जालान फैक्ट्री) मे बीते 22 मई को काम के दौरान एक ठेका मजदुर मो इरफान की मौत हो गई थी. गुरूवार को फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक की पत्नी हदिसा बीबी को मुआवजा के रूप मे चार लाख का चेक प्रदान किया.

इस अवसर पर प्रबंध निर्देशक दिलीप कुमार गोपालका एवं निदेशक प्रशासन मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि मजदुर की मौत एक दुखद घटना है. मृतक के अंतिम संस्कार के लिये तत्काल पच्चीस हजार रूपये दे दिये गये थे. मृतक की पत्नी को फैक्ट्री एवं सरकार से मिलने वाली सभी लाभों को दिलाने का प्रयास करेगें.

मौके पर भूली ओपी प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता, वार्ड 14 के पार्शद निशार आलम, फैक्ट्री के महाप्रबंधक जेके मोदी, सुरक्षा अधिकारी जेपी मिश्रा, कार्मिक विभाग के रविंद्र प्रसाद सिंह, षैलेष झा एवं मृतक का भाई मो. रिजवान एवं उनके परिजन मौजूद थे.

Web Title : COMPENSATION GIVEN TO DEPENDENT BY FACTORY MANAGEMENT