झरिया में 5 लोगों के यहां आई टी रेड

धनबाद : झरिया में सीबीआइ आज सुबह से पांच लोगों के यहां छापामारी कर रही है.

एक साथ जिन पांच लोगों के यहां छापामारी की जा रही है, उनके नाम धनेश्वर गुप्ता, संतोष केसरी, रौनक केसरी, रोहित केसरी व रवि केसरी है.

इनके यहां सुबह सात बजे से छापामारी चल रही है. नोटबंदी के समय इन लोगों ने पोस्टऑफिस में पैसा जमा किया था. इनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.

इस संबंध में अभी विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Web Title : INCOME TAX RAID AT 5 PLACES IN JHARIA DHANBAD